एलन ने दिल्ली एनसीआर में खोले नए सेंटर

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 19 Feb 2023 , 17:56:49 PM
  • Share With



 मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाले एलन करियर इंस्टीट्यूट ने अब दिल्ली- एनसीआर में एक साथ 11 स्टडी सेंटर की शुरुआत की है।
यहाँ के सीरी फोर्ट ऑडोटोरियम में आज पहले बैच का ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ, जिसमें संस्थान के संस्थापकों में डॉक्टर गोविंद माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी और डॉक्टर ब्रजेश माहेश्वरी मौजूद रहे। राजेश माहेश्वरी ओरिएंटेशन से पहले पत्रकारों से कहा कि एलन श्रेष्ठ शिक्षक, श्रेष्ठ साथी छात्र और श्रेष्ठ संसाधन उपलब्ध करवाएगा ताकि छात्र बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हों।एलन कोटा की भाँति यहाँ भी छात्रों को संस्कारों से युक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएगा।

डॉक्टर ब्रजेश माहेश्वरी ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ अकादमिक व्यवस्था और छात्रों की देखभाल एलन का मजबूत पक्ष है।यह अकादमिक एक्सिलेंस 34 वर्षों के अनुभव से हासिल हुआ है। उन्होंने कहा दिल्ली -एनसीआर में जो 11 सेंटर शुरू किए गए उनमें कालू सराय, द्वारका, लाजपत नगर, जानकपुरी, फ़रीदाबाद, नोएडा, प्रीतविहार, पंजाबी बाग, वसुंधरा -गाजियाबाद, नेताजी सुभाष पैलेस और गुरुग्राम शामिल है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान