एसएसपी ने गालीबाज दरोगा को किया निलंबित

प्रदीप पण्डित | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 29 Sep 2020 , 16:31:42 PM
  • Share With



बुलंदशहर: शराबी गालीबाज दरोगा पर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, एसएसपी ने गालीबाज दरोगा को किया निलंबित। रामघाट में स्थित एक होटल मालिक को जेल भेजने की धमकी दे रहा था शराबी दरोगा। पीड़ित के थाना प्रभारी से शिकायत करने की बात पर शराबी दरोगा ने थाना प्रभारी को भी दीं भद्दी-भद्दी गालियां। आरोपी दरोगा ने ज़िले के एसएसपी के लिए अभद्र भाषा का किया था इस्तेमाल। नशेड़ी दरोगा ने आईजी और एडीजी तक कुछ नहीं उखाड़ने की कही बात। पीड़ित ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल। वीडियो संज्ञान में आने पर एसएसपी संतोष कुमार ने आरोपी दरोगा को किया निलंबित, कई दिन पुराना बताया जा रहा है वीडियो। बुलन्दशहर के रामघाट थाने में तैनात था आरोपी दरोगा संजीव बालियान।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान