एसपी ने आर्ट गैलरी के संचालक व अन्य कलाकारों को किया सम्मानित

श्याम अहलावत | पब्लिक एशिया
Updated: 22 Mar 2021 , 23:37:44 PM
  • Share With




झज्जर, श्याम पब्लिक एशिया 

 

सोमवार को एसपी राजेश दुग्गल ने झज्जर शहर के तहसील चौक के पास रेड क्रॉस मार्केट में स्थित सहगल आर्ट गैलरी में पहुंचे। जहां उन्होंने आर्ट गैलरी संचालक एवं चित्रकार संजय दुजाना व उसके सहयोगियों द्वारा पेंटिंग से तैयार की गई अनेक तरह की कलाकृतियों का अवलोकन किया। आर्ट गैलरी में लगी चित्रकारी से तैयार की गई कलाकृतियों को देखकर उन्होंने संचालक संजय व उसके सहयोगियों द्वारा की गई बेहतरीन पेंटिंग की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहगल आर्ट गैलरी के संचालक संजय व उसके सहयोगी चित्रकार हीरालालपरमिंदर सिंह व हवा सिंह तथा गांव दुजाना निवासी कृष्ण चंद्र व अन्य भी मौजूद रहे। चित्रकार संजय सहगल व उसकी टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा कैंप कार्यालय झज्जर में की गई शानदार चित्रकारी पर एसपी राजेश दुग्गल द्वारा संचालक संजय व आर्ट गैलरी के अन्य कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को प्रशंसा पत्र देकर के सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर आर्ट गैलरी के संचालक संजय व अन्य चित्रकारों द्वारा पेंटिंग से तैयार की गई एक कलाकृति को सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दुग्गल द्वारा कला में रुचि तथा कलाकारों का उत्साहवर्धन करने पर उनका आभार व्यक्त किया गया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान