ऐतिहासिक फैसला का स्वागत :24 घंटे हो सकेगा पोस्टमार्टम

डॉ फलकुमार | पब्लिक एशिया
Updated: 15 Nov 2021 , 21:06:10 PM
  • Share With



केंद्र सरकार नें एक बड़ा फैसला लिया जो स्वागत योग्य कदम है,सरकार नें अंग्रेजों के समय की व्यवस्था को खत्म करके  24 घंटे  पोस्टमार्टम की व्यवस्था को लागू कर दिया, अस्पतालों में अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम होगा। नई प्रक्रिया से अंगदान और प्रत्यारोपण को भी मिलेगा बढ़ावा निर्धारित समय में निकाले जा सकेंगे अंग। इनमें हत्या आत्महत्या दुष्कर्म क्षत-विक्षत शव और संदिग्ध हालात में मौत के मामले शामिल नहीं होंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन के विचार को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन अस्पतालों में रात को भी पोस्टमार्टम करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम कर सकेंगे। लेकिन विशेष रूप से आवश्यक प्रकाश व्यवस्था और पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की उपलब्धता अस्पतालों में रात के समय जरुरी है, अंगदान के लिए पोस्टमार्टम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए और यह सूर्यास्त के बाद भी उन अस्पतालों में किया जाना चाहिए, जिनके पास नियमित आधार पर इस तरह के पोस्टमार्टम करने के लिए बुनियादी ढांचा है। सरकार के इस फैसले का सभी देशवासियो नें स्वागत किया है, पोस्टमार्टम की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए क्यों कि देश में जगह जगह पोस्टमॉर्टम को लेकर अनेकों आरोप लागते आये हैं जिसके चलते सरकार की छवि धूमिल हुई है और स्वास्थ्य प्रशासन सवालों के घेरे में रहा है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान