ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये केंद्र ने

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 09 Dec 2021 , 19:39:54 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।केंद्र सरकार ने कोविड के नये संस्करण ओमिक्रॉन को देखते हुए राज्य सरकारों से आवश्यक दवाईयों का भंडारण तथा ऑक्सीजन की आपूर्ति के निर्देश देते हुए गुरुवार को कहा कि कोविड जांच में तेजी लायी जानी चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक समीक्षा बैठक में कहा कि संक्रमित मामले की तेजी से ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ होनी चाहिए। इसके लिए प्रयोगशालाओं में परीक्षण, निगरानी और नमूनों को शीघ्र भेजे जाने चाहिए।

भूषण ने कोविड के प्रभावी और समय पर नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीति के मुख्य आधार के रूप में ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीका-मानक पालन’ पर जोर दिया। बैठक में ओमाइक्रोन से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों तथा संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया गया कि वे परीक्षण को बढ़ाएं और निगरानी पर ध्यान केंद्रित करें ताकि संदिग्ध मामलों की शीघ्र पहचान सुनिश्चित हो सके। सभी जिलों में पीटी-पीसीआर परीक्षण की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे को तैयार रखा जाना चाहिए ताकि किसी भी संभावित उछाल का सामना किया जा सके।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान