ओलंपिक व एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ी बनेंगे राज्य में अधिकारी

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 27 Dec 2022 , 22:00:29 PM
  • Share With



 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार डिप्टी कलेक्टर आौर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के रूप में पदस्थ करेगी।

चौहान ने कल रात यहां खेल से जुड़े एक आयोजन में यह घोषणा की। उन्होंने खेलों के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि इसी तरह ओलंपिक और एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों को उप निरीक्षक और 50 खिलाड़ियों को आरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में कोई कमी नहीं आने देगी। इस दौरान खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्यप्रदेश के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण किया गया। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद इनाम की राशि प्रदान की जाएगी। खेलो इंडिया गेम्स 30 जनवरी से प्रारंभ होंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान