औरैया में प्रधान के 84 व बीडीसी के 72.7 फीसदी परिणाम घोषित

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 03 May 2021 , 16:11:01 PM
  • Share With



औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में धीमी गति से पंचायत चुनाव के मतों की हो रही गणना दूसरे दिन 11 बजे के बाद तक जारी है। अभी तक प्रधान पद के 84 प्रतिशत ग्राम पंचायतों व 72.7 प्रतिशत क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मतों की गणना पूरी हो सकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को 11 बजे के बाद दी जानकारी में बताया कि जिले में अभी तक मात्र दो ब्लाको अजीतमल व बिधूना में मतों की गणना जबकि पांच ब्लाकों औरैया, भाग्यनगर, सहार, अछल्दा व ऐरवाकटरा में मतों की गणना जारी है। जिले में कुल 66 प्रधान पद ( प्रत्याशियों की मृत्यु के कारण 03 रिक्त) व 564 क्षेत्र पंचायत (16 निर्विरोध) एवं 23 जिला पंचायत सदस्य पद के मतों की गणना रविवार की सुबह निर्धारित समय पर शुरू थी।
कोरोना प्रोटोकॉल के चलते धीमी गति से चली मतों की गणना में आज 11 बजे तक प्रधान पद के 401 पदों यानि 84 प्रतिशत व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 410 पदों यानि 72.7 की गणना पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि अजीतमल व बिधूना ब्लाक में मतों की गणना समाप्त हो चुकी है और वहां के सभी परिणाम आ चुके हैं।
जानकारी के अनुसार जिन जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं उनमें बिधूना प्रथम से कमल सिंह दोहरे भाजपा, द्वितीय से अशनेश कुमार चक सपा व तृतीय से गोमती देवी बेरिया, अजीतमल प्रथम से निशा राय दोहरे बसपा, द्वितीय से विश्वजीत सिंह सेंगर सोनू भाजपा व तृतीय से बृजराज किशोर उर्फ आशू पाल बसपा से विजयी रहे हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान