औरैया में सात स्थानों पर होगी पंचायत चुनाव की मतगणना

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 27 Apr 2021 , 13:15:25 PM
  • Share With



औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सात ब्लाकों के सात विद्यालयों में पंचायत चुनाव की मतगणना होगी।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया कि जिले में शांतिपूर्ण 72.44 प्रतिशत मतदान सम्पन्न होने के बाद देर रात्रि तक जिले के सातों ब्लाकों में अलग-अलग बनाये गये मतगणना केन्द्रों तिलक महाविद्यालय औरैया, देहाती इंटर कॉलेज नेबिलगंज अछल्दा, जनता महाविद्यालय अजीतमल, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सहार, जनता महाविद्यालय चंद्र नगर सेहूद दिबियापुर भाग्यनगर, श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना एवं श्री गांधी इंटर कॉलेज एरवाकटरा में मत पेटिकाओं को पुलिस सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। इन्हीं स्थानों पर 02 मई को मतों की गणना होगी।
उन्होंने बताया कि जिले के सात ब्लाकों की 75 न्याय पंचायतों में लगने वाली 477 ग्राम पंचायतों के मतों की गणना ‌कुल 188 टेबुलों पर मतगणना की जाएगी, जिनका ब्लाक ‌बार‌ निर्धारण कर लिया गया है। बताया कि ब्लाक औरैया की 15 न्याय पंचायत के लिए 32, भाग्यनगर की 13 न्याय पंचायतों के लिए 28, अजीतमल की 13 न्याय पंचायतों के लिए 26, अछल्दा की 10 न्याय पंचायतों के लिए 30, बिधूना की 10 न्याय पंचायतों के लिए 30, सहार की 08 न्याय पंचायतों के लिए 24 एवं एरवाकटरा की 06 न्याय पंचायतों के लिए 18 टेबुलों पर मतगणना होगी।
श्री वर्मा ने बताया कि जिले में कुल 72.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें ब्लाक औरैया में सर्वाधिक 75.08 तो भाग्यनगर में सबसे कम 65.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि अन्य ब्लाकों में बिधूना में 74.75, सहार में 73.96, एरवाकटरा में 73.33, अजीतमल में 73.11 एवं अछल्दा में 71.28 मतदान हुआ है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान