कच्चे तेल में तेजी से रुपया नौ पैसे टूटा

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 30 Jun 2021 , 18:06:57 PM
  • Share With



 मुंबई,अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज नौ पैसे कमजोर हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 74.32 रुपये का बिका।

भारतीय मुद्रा दो दिन में 13 पैसे टूटी है। पिछले कारोबारी दिवस यह चार पैसे की गिरावट के साथ 74.23 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी।
रुपये पर आज 74.23 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर खुला, लेकिन इसके बाद लगातार दबाव में रहा। एक समय यह 74.45 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया था। बाद में दुबारा वापसी करते हुये कारोबार की समाप्ति पर यह नौ पैसे फिसलकर 71.32 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में करीब एक प्रतिशत की तेजी रही और यह एक बार फिर 75 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया। तेल आयातकों की ओर से डॉलर की माँग बढ़ने से रुपया कमजोर हुआ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान