कमलनाथ को राज्यपाल से मुलाकात के दौरान सच्चाई बया करनी चाहिए: पाराशर

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 09 Jul 2021 , 17:39:06 PM
  • Share With



भोपाल,  मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के राज्यपाल से मुलाकात के दौरान लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए आज कहा कि अच्छा होता की कमलनाथ सच्चायी बया करते।
पाराशर ने यहां जारी बयान में कहा कि अच्छा होता कि आज कमलनाथ राज्यपाल  मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात के दौरान सच्चायी बया करते। पाराशर ने आरोप लगाया कि नेमावर में जो हत्याकांड हुआ है, इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले कांग्रेस परिवार के लोग हैं। उस परिवार के मुखिया को 15 वर्ष तक कांग्रेस ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। दूसरे हत्या के आरोपी को कांग्रेस ने पार्षद का टिकट दिया।
भाजपा नेता ने कहा कि अच्छा होता कमलनाथ राज्यपाल को यह भी बताते कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब सागर में धन प्रसाद नामक एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति को घर में घुसकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था। चूंकि जिंदा जलाने वाले एक खास समुदाय से संबंध रखते थे, इसलिए कांग्रेस सरकार ने उस विषय में बड़ा एक्शन नहीं लिया। उल्टे धन प्रसाद का ठीक से इलाज नहीं कराया गया और उसकी मौत हो गयी।
पाराशर ने कहा कि कानून व्यवस्था पर सवाल करने वाले कमलनाथ को राज्यपाल को यह भी बताना चाहिए था कि उनकी सरकार बनते ही चित्रकूट के एक स्कूल से दो बच्चों को सरेआम उठा लिया गया और डकैतों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी और कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। कमलनाथ को यह भी बताना चाहिए था कि धार में किसानों की कुछ लोगों ने हत्या कर दी, लेकिन उनकी सरकार ने बड़ा एक्शन नहीं लिया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान