कर्नाटक में भाजपा एमएलसी ने की एसएसएलसी परीक्षा रद्द करने की मांग

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 04 Jul 2021 , 18:29:32 PM
  • Share With



मैसुरु, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य ए. एच. विश्वनाथ ने रविवार को कोरोना महामारी के बीच एसएसएलसी परीक्षा आयोजित कराने के लिए कर्नाटक सरकार की आलोचना करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की।
 विश्वनाथ ने यहां पत्रकारों से कहा, “शिक्षा विभाग और मंत्री एस. सुरेश कुमार को परीक्षा आयोजित कराने की क्या जरूरत है, जब कोरोना महामारी के कारण स्थिति अब भी अच्छी नहीं है।”
उन्होंने मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा से 19 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा को रद्द करने का भी आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति अनुकूल होने पर सरकार परीक्षा आयोजित कर सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई छात्र कुछ कारणों से कक्षाएं नहीं ले पाये हैं, इसलिए वे परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान