कलायत नगरपालिका में एमसी को तोडऩे का 20 20 लाख रूपए का ऑफर

जगजीत पांचाल,रणदीप धानिया | पब्लिक एशिया
Updated: 14 Mar 2021 , 22:06:10 PM
  • Share With




-ऑडियो वायरल के बाद बीजेपी में हडक़ंप 
जगजीत पांचाल,रणदीप धानिया पब्लिक एशिया
जींद,कलायत:
कलायत नगरपालिका शुरू से ही दो खेमों में बटी नजर आ रही है। कई बार बीजेपी की तरफ से ऑल इज वेल  दिखाने का प्रयास जरूर किया जाता रहा है। लेकिन जमीनी हक्कीत कुछ अलग ही बंया कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो ने नगरपालिका में चल रही गुटबाजी की पोल खोल कर रख दी । जिसमें पार्षदों को 20 - 20 लाख रूपए देने की बात कही जा रही है। बातचीत में साफ नजर आ रहा है कि चेयरपर्सन को किसी भी तरीके से हटाया जाये । बातचीत में ये बताया जा रहा है कि नये चेयरपर्सन चुनाव में एक माह से 6 माह तक का समय भी लग सकता है। तब तक पूजा कार्य संभालेगी । हर एमसी को 20 लाख रूपए दिये जाने की बातचीत भी ऑडियो में है। पब्लिक एशिया  इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता । खबर वायरल ऑडियो और दोनों पक्षों की बातचीत के आधार पर है।  डिप्टी चेयरपर्सन पूजा धीमान के प्रतिनिधि धर्मपाल धीमान ने ऑडियो से पल्ला झाड़ लिया है। जबकि चेयरपर्सन रजनी राणा से ऑडियो के बारे में कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया । उनसे सपंर्क नहीं हो सकता। बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक गुज्जर ने सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो की जांच के बाद ही दोषी के खिलाफ कार्रवाही करने की बात कही है।
बाक्स
ऑडियो में बातचीत इस प्रकार :
फोन करने वाला (अ)एक महीना तो इसको तोडऩे में गुजर जायेगा । इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया होगी । उससे आप 15 दिन ,20 ,दिन,एक  महीना  या 6 महीने गुजरोगें इस समय तो पूजा रहेगी मानो लो। जो बाद बचेगा वो पूरे दो साल का -----मेरी बात समझ रहे हो ।
फोन सूनने वाला (ब) ठीक है।
अ: अब इनकै दर्द है। इसके बाद आवाज साफ सूनाई नहीं दे रही। एक साथ दो से ज्यादा आदमी बातचीत करते सूने जा रहे हैं।
ब:केस का इंतजाम है। 20 - 20 लाख रूपए एमसी की तरफ छोड़ देगें पड़े रखों अपने - अपने घर  । बांट दे अपने - अपने गु्रप में । उस ग्रुप में डिवाइड कर देगें । इससे आगे की आवाज साफ सूनाई नहीं दे रही ।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान