कश्मीर में ट्रेन सेवायें दूसरे दिन भी स्थगित

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 22 Jul 2021 , 17:17:50 PM
  • Share With



श्रीनगर,  ईद उल अजहा के अवसर पर भारी भीड़ की संभावना और कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए बारामूला और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी स्थगित रहीं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज दूसरे दिन बडगाम-बारामूला और बडगाम-बनिहाल मार्ग पर किसी भी ट्रेन को चलाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा,“ ट्रेन सेवा स्थगित करने का निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ट्रेनों का संचालन शुक्रवार को फिर से शुरू होगा।”

इससे पूर्व भी अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान, विशेष रूप से ईद उल फितर और ईद उल अजहा पर बारामूला-बनिहाल मार्ग पर ट्रेन सेवा स्थगित की थी ताकि दुर्घटनाओं के अलावा रेलवे संपत्ति को नुकसान न पहुंचे। इन दिनों लोग, ज्यादातर युवा, ट्रेनों की छतों पर यात्रा करने के अलावा झड़पों और पथराव में शामिल होते हैं।

इसके अलावा मुठभेड़ों के दौरान घाटी में इस मार्ग पर विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर में ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया जाता है। कोरोना मामलों के प्रसार को रोकने के लिए 137 किलोमीटर लंबे बनिहाल-बारामूला मार्ग पर 17 स्टेशनों वाली ट्रेन सेवा को 10 मई को निलंबित कर दिया गया था।

बडगाम-बारामूला मार्ग पर ट्रेन सेवा दो महीने से अधिक समय तक स्थगित रहने के बाद 14 जुलाई को आंशिक रूप से बहाल कर दी गई थी। कोरोना महामारी के कारण बारामूला-बनिहाल मार्ग पर 11 महीने से अधिक समय तक ट्रेन सेवायें स्थगित रहने के बाद इस साल 22 फरवरी को फिर से ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से फिर से शुरू किया गया था।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान