कहने को सार्वजनिक शौचालय लेकिन आम आदमी से दूर

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 23 Sep 2021 , 21:28:26 PM
  • Share With



विकास भवन के सार्वजानिक शौचालय का मुख्य द्वार रहता है बंद

फतेहपुर :जी हां! हम बात कर रहे हैं फतेहपुर के विकास भवन परिसर में नगर पालिका द्वारा स्थापित सार्वजनिक शौचालय की....इस शौचालय के निर्माण की मंशा यह थी कि इसका उपयोग विकास भवन में आने वाली ग्रामीण जनता के साथ ही न्यायिक अपेक्षाओं को लेकर कचेहरी आने वाले आम लोगों को स्वच्छ शौचालय की सुविधा देना था। इसीलिए इस शौचालय में दो प्रवेश दिये गये जिनमें एक विकास भवन की तरफ और दूसरा पटेल नगर से कलेक्ट्रेट वाले मुख्य मार्ग पर।

लेकिन इसे जिम्मेदारों की मनमानी कहें या आला अधिकारियों की संवेदनहीनता जिसके चलते मुख्य मार्ग का द्वार बंद करके सिर्फ विकास कार्यालय का द्वार ही खोल रखा गया है। मुख्य मार्ग वाले दरवाजे के बंद रहने से शौच या लघु शंका के लिये गांवों से आने वाले लोग भटकते अथवा नाली के किनारे बैठने को मजबूर देखें जाते हैं। कुल मिलाकर सार्वजनिक शौचालय सही मायनों में आम आदमी को सुविधा देने में नाकाम और जिम्मेदार अधिकारियों की संवेदनहीनता की गवाही दे रहा है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान