कांकेर जिले में तीन लोगों ने की आत्महत्या

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 04 Feb 2022 , 16:53:49 PM
  • Share With



जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक घर में महिला और उसके दो मासूम बच्चों का शव फंदे लटकता मिला।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि दुधावा क्षेत्र के ग्राम मुसुरपुट्टा निवासी भुनेवश्वरी ने अपने दो बच्चों देविका और टिकेश्वर के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का पति मजदूरी करने गया था। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने पहले बच्चों को फंदे पर लटकाया और खूद भी झूल गई। टीम के साथ मौके पर पहुंच दुधावा चौकी प्रभारी ने शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान