कांग्रेसियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन

अनिल तोमर | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 21 Sep 2020 , 15:32:16 PM
  • Share With



बुलंदशहर संसद में जो कृषि बिल पास हुआ है उसको लेकर कांग्रेस में आज धरना प्रदर्शन कर आर पार की लड़ाई करने का ऐलान कर दिया है बुलंदशहर में कांग्रेसियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक यह बिल वापस नहीं हो जाता और हमारी मांगे नहीं मानी जाते हैं हम और उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार हैं चाहे इसके लिए हमें गोली खानी पड़े मरना पड़े हम किसान के बेटे हैं किसानों के हित के लिए अपनी जान दे देंगे यह सरकार वह सरकार है जिस ने किसानों को मजदूरों को चलने का काम किया है यह पूंजी पतियों की सरकार है किसानों की भूमि पर स्किन निगाह है और यह 15 पूंजी पतियों को किसानों की जमीन देकर किसानों को मज़दूर बनाना चाहती है लेकिन इस सरकार की यह हम नहीं चलने देंगे किसानों का दर्द हमारा दर्द है और हम अब जेल भी जाने के लिए तैयार हैं चाहे हमें जेल भरो आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े इसके लिए हम पूर्ण रूप से तैयार हैं अब सरकार की नहीं चलने देंगे हालांकि प्रशासन ने कलेक्ट्रेट के गेट पर पुलिस की पूर्ण व्यवस्था  रखी है साथ में पीएसी भी तैनात कर दी है ताकि कोई कांग्रेसियों को रोका जा सके






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान