कांग्रेस की नीति फूट डालो राज करो,आप खालिस्तान समर्थक:अनुराग

Swati Verma | Public Asia
Updated: 18 Feb 2022 , 17:48:30 PM
  • Share With



चंडीगढ़,।भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता व पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को उनके विवादास्पद बयान के लिये शुक्रवार को आड़े हाथाें लेने के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘खालिस्तान समर्थक’ करार दिया।

 ठाकुर ने यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया को सम्बोधित करते हुये श्री चन्नी को उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के प्रति दिये गये उनके विवादास्पद बयान के लिये घेरा और कहा कि दोनों राज्यों के लोगों का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है। कांग्रेस शुरू से ही फूट डालो-राज करो की नीति पर विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि चन्नी जब चुनावी सभा में यह बयान दे रहे थे तो उनकी शीर्ष नेता प्रियंका वाड्रा इस तालियाें से समर्थन कर रहीं थीं। इसके अलावा श्री चन्नी भतीजे के भ्रष्टचार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास के श्री केजरीवाल पर लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल खालिस्तान का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं और इसका खुलासा इनके साथ रहे लोगों ने ही किया है। श्री केजरीवाल को अपने ऊपर लगे आरोपों का जबाव देना चाहिये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान केजरीवाल की खालिस्तान समर्थकों के साथ बैठकें हुईं और उनके यहां रुके भी थे। उन्हें पंजाब के लोगों को बताना चाहिये इन बैठकों में क्या हुआ। उन्होंने साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा कि जब श्री केजरीवाल के खिलाफ इतने गम्भीर आरोप लगे तो उसने मामला क्यों नहीं दर्ज किया। चुप्पी क्यों साधे हुये है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल सीमावर्ती राज्य पंजाब में आकर झूठ बोलते हैं ऐसे में राज्य की जनता उन्हें किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी।

 ठाकुर ने कहा कि यह केंद्र की मोदी सरकार ही है जो अफगानिस्तान से गुरू ग्रंथ साहिब और सिख परिवारों को सुरक्षित निकाल कर लाई। वर्ष 1984 के दंगों का न्याय दिलाया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिये एसआईटी गठित की। करतारपुर कॉरिडोर खोला। लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली में सीसगंज गुरूद्वारे में लगा प्याऊ तुड़वा दिया। अपनी सरकार में कोई सिख या महिला मंत्री नहीं बनाया। श्री केजरीवाल पंजाब को नशामुक्त करने की बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है। अब यह पता नहीं कि पंजाब नशा मुक्त होगा या फिर पंजाब में नशा मुफ्त होगा।

भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली में स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो रही है लेकिन स्कूलों की ओर जाने वाली सड़कों पर शराब के ठेके अवश्य खुल गए हैं। दिल्ली में पंजाबी दूसरे नम्बर की भाषा थी जिसे हटा कर उर्दू को दूसरे नम्बर की भाषा बना दिया। स्कूलों में एक भी पंजाबी शिक्षक नहीं रखा गया बल्कि जो थे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल पंजाब आकर झूठ बोलते हैं और जनता को ऐसे लोगों को समझने की जरूरत है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान