कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 20 Apr 2021 , 15:56:31 PM
  • Share With



नई दिल्ली,। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस जानकारी को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और अपील की है कि हाल के दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हों, कोरोना से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।

बता दें कि आज केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के एक अन्य शीर्ष नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। 88 वर्षीय मनमोहन सिंह को कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है।कोरोना वैक्सीन का मामला उठाते हुए भी 50 वर्षीय कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, 'भारत सरकार का वैक्सीन में भेदभाव है कोई डिस्ट्रीब्यूशन की रणनीति नहीं। 18-45 वर्ष की उम्र वालों को मुफ्त वैक्सीन नहीं। कमजोर वर्ग के लिए वैक्सीन गारंटी नहीं।'

 उल्लेखनीय है कि आज सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों के मामले में ट्वीट कर केंद्र सरकार को उनकी जिम्मेदारी बताते हुए कहा था कि मजदूरों के खाते में उन्हें रुपये डालने चाहिए। 





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान