कांग्रेस ने मोदी पर प्रतिशोध की राजनीति करने का लगाया आरोप

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 18 Jan 2022 , 21:40:38 PM
  • Share With



नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि देश के इकलौते दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ प्रतिशोध की कार्रवाई की गई है।

कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को यहाँ संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार और भाजपा प्रतिशोध की आग में धधक रही है। मोदी सरकार किसानों तथा दलित-पिछड़ों से बदला ले रही है। आंदोलन के दौरान 700 किसानों ने दम तोड़ दिया, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनकी सुध नहीं ली। अब दलित और पिछड़ों से प्रतिशोध लिया जा रहा है।”

उन्होंने दावा किया कि जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में दलित और पिछड़े नकार रहे हैं और हार सुनिश्चित दिख रही है, वैसे ही भाजपा का इन वर्गों पर हमला बढ़ता जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि चन्नी के परिवार के खिलाफ कोई आरोप नहीं है और प्राथमिकी में भी नाम नहीं है, लेकिन बचकाने और मनगढ़ंत आरोप मढ़े जा रहे हैं।

सुरजेवाला ने दावा किया मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में नूराकुश्ती चल रही है। जब प्रधानमंत्री का काफिला कुछ समय के लिए रुक जाता है, तो सबसे पहले केजरीवाल प्रधानमंत्री के बचाव में कूदते हैं। ईडी की कार्रवाई के बारे में सबसे पहले ट्वीट श्री केजरीवाल ने किया है।

कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा, ‘‘भाजपा भूल कर रही है कि यह चन्नी जी हैं, अमरिंदर सिंह नहीं हैं। श्री चन्नी मजबूती से खड़े रहेंगे। कांग्रेस पार्टी  चन्नी और पंजाब के साथ मजबूती से खड़ी है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पंजाब में फिर से सरकार बनाने जा रही है, इसलिए ये लोग बौखला रहे हैं।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान