कांग्रेस में शामिल होंगे टीआरएस नेता धर्मपुरी संजय

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 13 Jul 2021 , 19:16:13 PM
  • Share With



हैदराबाद, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता धर्मपुरी संजय ने मंगलवार को घर वापसी करते हुए एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया।
 संजय निजामाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डी. अरविंद के भाई हैं।
संजय के पिता डी. श्रीनिवास का चार दशकों से अधिक समय से कांग्रेस से संबंध था और टीआरएस में शामिल होने से पहले वह तीन बार विधायक भी रहें।
संजय ने कहा कि वह पहले भी कांग्रेस में थे और उनके पिता के टीआरएस में शामिल होने के कारण उन्हें भी उसी पार्टी में जाना पड़ा। निजामाबाद के मेयर रहे टीआरएस नेता ने कहा कि वह दिल्ली का दौरा करने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि वह पार्टी का पुराना गौरव वापस लाने के लिए काम करेंगे। एक अन्य घटनाक्रम में, जडचेरला के पूर्व विधायक ई. शेखर ने भी कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।
यामिनी जितेन्द्र





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान