कांग्रेस सेवादल ने उचाना गांव में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

आशुतोष गौतम | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 27 Sep 2020 , 21:42:19 PM
  • Share With



करनाल, आशुतोष गौतम। कांग्रेस सेवादल की ओर से हर माह के आखिरी रविवार को ध्वजवंदन करने की परंपरा के तहत आज उचाना गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई, हरियाणा प्रभारी राजिंदर रासरानिया व प्रदेश अध्यक्ष डा. पूनम चौहान के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, प्रदेश सचिव जगीर सैनी व जिला प्रधान अनिल शर्मा ने कहा कि  तिरंगा देश की शान है। वीर जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को बुलंद रखने के लिए प्राण तक न्यौछावर कर दिए। तिरंगा हमारी शान है। देश के प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रीय ध्वज की अहमित समझनी चाहिए। इसी कड़ी में कांग्रेस सेवा दल ने देश में यह योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि देशभक्ति का दिखावा करने की बजाए कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता देश सेवा करके देश के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, प्रदेश सचिव जगीर सैनी, जिला प्रधान अनिल शर्मा, कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष मदन राणा, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, सलाहकार अशोक जैन, वरिष्ठ उपप्रधान प्रशोत्तम, महासचिव बलजीत सिंह, महासचिव प्रवीन संधू, सचिव नरेंद्र जांगड़ा, महामंत्री सुरेंद्र ढाकवाला, इंद्री ब्लाक प्रधान हरीदास, इंद्री ब्लाक उपप्रधान सुरजीत सिंह, सचिव अमरदीप, महासचिव गुलशन बेदी, सचिव हरीराम, आकाश, अंकुश, प्रवीन सचदेवा, हर्ष कुमार, रणधीर सिंह, मुकेश बख्शी, राजेश, बलवान सिंह, महासचिव नीतिन, सचिव संदीप कुमार व सचिव मनोज कुमार मौजूद रहे। 





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान