कार से गाँजे की तस्करी कर रहे दो युवक समेत दो महिला गिरफ्तार

प्रवीन कुमार | पब्लिक एशिया
Updated: 16 Oct 2021 , 17:55:59 PM
  • Share With



चेकिंग के दौरान कार से 21 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद
गाज़ियाबाद। विजय नगर थाने की पुलिस को बीती रात मादक पदार्थ गाँजा की तस्करी करने वाले तस्करों मे दो महिला समेत दो युवक तस्करो को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। विजय नगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि बीती रात शुक्रवार को पुलिस की टीम को संतोष मेडिकल कॉलेज के पास बनी सर्विस रोड पर  चेकिंग के दौरान सामने आती हुई हुंडई वरना कार को रोकने का प्रयास किया तो वो कार भागने लगी तो पुलिस टीम ने भागकर कार की घेराबंदी की ओर उसको पकड़ा लिया ओर उसमे बैठे दो युवक ओर दो महिलाओं से पूछताछ की ओर उनकी कार की चेकिंग की तो उसमें से पुलिस ने गाड़ी की डिक्की व सीट के नीचे से लगभग इक्कीस किलो चार सौ पचास ग्राम गाँजा जोकि बोरियो मे भरा हुआ था पुलिस ने मादक पदार्थ गाँजे को कब्जे में ले लिया ।

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए गाँजा तस्करों ने बताया कि हम इस गाँजे की छोटी छोटी गुड़िया बनाकर हम एनसीआर में चलते-फिरते लोगों को महंगे दामों में बेच दिया करते थे और उन पैसों से हम मौज मस्ती करते थे । पकड़े गए तस्करों में दो युवक जिनका नाम अनिकेत और आकाश है जोकि विजय नगर थाना क्षेत्र के लाल क्वार्टर सुदामापुरी के रहने वाले हैं और वही दो महिला भी इनके साथ गांजा तस्करी में गिरफ्तार हुई है। आपको बता दें कि विजय नगर थाने की पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वालों को जेल भेज चुकी है




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान