किलोई मंडी में गेहूं का उठान जारी, किसानों ने जताया भाकियू प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल व जिला प्रशासन का आभार

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 15 Jun 2021 , 21:14:20 PM
  • Share With



प्रदेश की जिस भी मंडी में उठान या खरीद नहीं होगी, वहीं उठाएंगे किसानों की आवाज : अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान
रोहतक। किलोई मंडी में गेहूं का उठान भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान व किसानों के संयुक्त प्रयास से जारी हो चुका है। गत दिनों मंडी में उठान न होने की समस्या को लेकर भाकियू नेता अनिल नांदल के नेतृत्व में किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था, जिससे प्रशासन हरकत में आया और किलोई मंडी  में गेहूं का उठान शुरू कर दिया।
मंगलवार को मंडी का दौरा करते हुए भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मंडी में गेहूं का लगभग उठान कर दिया गया है और जो थोड़ा बहुत बचा है उसका भी एक-दो दिन के अंदर उठान हो जाएगा। इसको लेकर किसानों ने आज भाकियू नेता व जिला प्रशासन का आभार जताया। इसके साथ साथ बल्लू प्रधान ने कहा कि प्रदेश की किसी भी मंडी में अगर गेहूं की खरीद व उठान नहीं हुआ, तो वहीं जाकर प्रशासन को उठान व गेहूं खरीद करने के लिए मजबूर करेंगे। क्योंकि भाकियू संगठन किसानों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहता है। 
 इस दौरान भाकियू प्रदेश संगठन सचिव चांदसिंह कुंडू,  जिला प्रधान रणधीर उर्फ काला, रामधन, किसान सुमित, प्रवीण, दीपक, ईश्वर, संदीप, बबला, रामकिशन, बिजेंदर, देवेंद्र, बबलू, प्रवेश व राहुल सहित अनेकों किसान व आढती भाई मौजूद रहे।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान