किसानों की मांग नहीं मानने की हठ छोड़े सरकार : राहुल

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 07 Feb 2021 , 21:01:07 PM
  • Share With



नयी दिल्ली / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कृषि संबंधी तीनों कानून निरस्त होने तक किसान अपना आंदोलन जारी रखने का संकल्प ले चुके हैं इसलिए सरकार को हठ छोड़ कर उनकी मांग मान लेनी चाहिए।

श्री गांधी ने ट्वीट किया , “ किसान मजदूर के गांधी जयंती तक आंदोलन के निर्णय से उनके दृढ़ संकल्प के साथ ही ये भी साफ़ है कि वे मोदी सरकार से कितने नाउम्मीद हैं।”

उन्होंने सरकार को हठ छोड़ने की सलाह दी और कहा, “ अहंकार छोड़ो, सत्याग्रही किसानों की तकलीफ समझो और कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो।”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान