किसानों ने नहीं बीजेपी सरकार ने जानबूझकर रास्ते रोके:राजेंद्र सोरखी

संवाददाता | पब्लिक एशिया
Updated: 17 Feb 2024 , 17:47:15 PM
  • Share With



हांसी, 17 फरवरी :आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सोरखी ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों का रास्ता रोककर आम जनता और व्यापारियों को भी नुकसान पहुंचाया है। इसको लेकर हाईकोर्ट ने भी खट्टर सरकार को फटकार लगा चुकी है। उन्होंने कहा की पुलिस शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पेलेट गन, आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियों से हमला कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हठ धर्मिता छोड़ते हुए किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए और बातचीत के रास्ते से ही इस मसले का हल होगा। एमएसपी किसानों का हक है। उन्होंने बॉर्डर पर निहत्थे किसानों पर हमला करने को लेकर भी खट्टर सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने हमेशा ही किसानों पर अत्याचार करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंद होने से आम जनता और व्यापारियों का नुकसान हो रहा है। किसान शांतिपूर्ण दिल्ली की तरफ रवाना हो रहे हैं, लेकिन फिर भी सरकार इंटरनेट सेवा बंद करके आम जनता में मन में भय पैदा करना चाहती है। किसानों की सभी मांगें जायज हैं। मोदी सरकार की व्यापारियों को खुश करने की नीति ने किसानों को कर्जदार बना कर छोड़ दिया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान