किसानो नौजवानो के साथ धोखा है बजट: लल्लू

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 22 Feb 2021 , 23:14:42 PM
  • Share With



लखनऊ/ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को कहा कि योगी सरकार ने फिर नये जुमलों के साथ बजट को पेश किया जो पूरी तरह निराशाजनक और किसानों नौजवानो के साथ धोखा है।

श्री लल्लू ने बजट में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि बजट में गरीब, शोषित, वंचितों के लिए कोई योजना लाने का काम नहीं किया गया। विकास से यह बजट कोसों दूर दिखा। पिछले साल तक गन्ने के भुगतान का बकाया 8 हजार करोड़ से अधिक था और इस साल यह 10 हजार करोड़ के पार पहुंच गया।

पिछले साल जब 2017 में सरकार आयी थी। इन्होने कृषक संवंर्धित आयोग का गठन किया और आयोग में खुद मुख्यमंत्री अध्यक्ष और मुख्य सचिव से लेकर प्रमुख सचिव सदस्य बने। 2017 से लेकर आज तक एक भी बैठकें नहीं हुईं। किसानों के संवृद्धि के लिए जो आयोग बना ऐसी कोई भी योजना नहीं बनाई गयी जो किसानो का भुगतान कर सके अब इस साल एक नया जुमला आत्मनिर्भर कृषि समन्वित विकास योजना लाई गई है।

सरकार ने कहा कि गेहूं, धान और मक्का की रिकार्ड तोड़ खरीद की है और आगे भी खरीद कर रहे हैं। उन्होने दावा किया कि कहीं भी धान की खरीद नहीं हो रही है किस खरीद की बात सरकार कर रही है रिकार्ड के नाम पर केवल आंकड़ों की बाजीगरी और डाटा को पेश करने का पीआर कंपनी द्वारा प्रायोजित डाटा को जनता के सामने रखने का काम कर रही है।

श्री लल्लू ने कहा कि उम्मीद थी कि यह सरकार किसानों के लिए कोई योजना लेकर आयेगी, किसानों के लिए विशेष पैकेज लाने की व्यवस्था करेगी। ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, बेमौसम वर्षा, से किसानो की फसल बर्बाद हुई है उसके लिए एक रूपया मुआवजे के नाम पर इस सरकार ने नहीं दिया सिर्फ दिखावा किया। बिजली के बढ़े हुए दाम को भी सरकार ने किसानों के लिए निजी नलकूप में कोई छूट का प्राविधान नहीं किया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान