किसान आंदोलन को लेकर अमरिंदर का स्वार्थ की राजनीति करना अनुचित : मायावती

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 17 Jul 2021 , 20:23:10 PM
  • Share With



चंडीगढ़ बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो कुमारी मायावती ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसान आंदोलन को लेकर स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने आज एक ट्वीट में कहा कि वह पंजाब की राजनीति में हर छोटे से छोटे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखे हुये हैं। उन्होंने किसान आंदोलन पर स्वार्थ की राजनीति के लिए कांग्रेस की खिंचाई की और कहा कि किसान आंदोलन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है, जो तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे है । किसान आंदोलन की हमदर्दी की आड़ में कांग्रेस की ओर से स्वार्थी राजनीति करना अनुचित है।

उनके अनुसार पंजाब सरकार के सामने आने वाली चुनौतियों के प्रति गंभीर होना और केंद्र का सहयोग लेना गलत नहीं है लेकिन इसकी आड़ में कांग्रेस द्वारा किसान आंदोलन को बदनाम करना और स्वार्थी राजनीति करने की कांग्रेस की गलत मानसिकता को जनता खूब समझ रही है । कांग्रेस को ऐसी स्वार्थी राजनीति करके कोई फायदा नहीं होने वाला है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान