किसान नेताओं ने सरकारी भोजन को ठुकराया

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 03 Dec 2020 , 20:57:43 PM
  • Share With



नयी दिल्ली :कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे आन्दोलनकारी किसान नेताओं ने गुरुवार को सरकारी भोजन को ठुकरा कर सरकार को कड़ा संदेश दिया ।

किसान संगठनों और सरकार के बीच यहां विज्ञान भवन में चौथे दौर की बातचीत चल रही है जिसमें फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग की जा रही है । बैठक में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर , खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश हिस्सा ले रहे हैं । किसान संगठनों के चालीस प्रतिनिधियों के साथ सरकार की बातचीत हो रही है ।

करीब बारह बजे से चल रही इस बैठक के दौरान जब भोजन का वक्त हुआ तो किसानों ने गुरुद्वारा से लंगर मंगाया और जमीन पर बैठ कर भोजन किया । इसके बाद फिर बातचीत शुरु हुयी जो अभी भी जारी है ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान