किसान मोर्चे का गुरनाम सिहं चढूनी को निलंबित करने का स्वागत हरीश चन्द्र आज़ाद

हरीश चन्द्र आज़ाद | Public Asia
Updated: 15 Jul 2021 , 16:32:30 PM
  • Share With



किसान मोर्चे का गुरनाम सिहं चढूनी को निलंबित करने का स्वागत-हरीश चन्द्र आज़ाद
फरीदाबाद । हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि हम संयुक्त किसान मोर्चे की सरहानना करते हैं कि उन्होने गुरनाम सिहं चढूनी को गलत ब्यानबाजी के कारण एक सप्ताह के लिये निलंबित किया है इससे यह साबित होता है कि गुरनाम सिहं चढूनी अपना आपा खौ चुके हैं इसलिय अब पुलिस प्रशासन को भी जल्द से जल्द हमारी गुरनाम सिहं चढूनी के खिलाफ लिखित शिकायत पर कार्यवाही करते हुए गुरनाम सिहे चढूनी को गिरफतार करें और उनके द्वारा मुख्यमंत्री को पाकिस्तानी कहने पर कानून की धाराओं के अंर्तगत मुकदमा चलाया जाये ताकि फिर कोई सिरफिरा पंजाबी समाज के लिये एैसे अपशब्द न कह सके ।
हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन गुरनाम सिहं चढूनी को गिरफतार करके मुकदमा नही चलाता तब तक पंजाबी समाज चढूनी के पुतले फूँक कर अपना आक्रोश प्रकट करता रहेगा और इसी कड़ी को आगे बड़ाते हुए हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ की जिला इर्कायां 16 जुलाई शुक्रवार को सुबह 12 बजे हांसी में और शाम 4 बजे रोहतक में गुरनाम सिहं चढूनी का पुतला फूकेंगी जिसमें शामिल होने के लिये फरीदाबाद से हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद अपनी प्रदेश इकाई के साथ हांसी व रोहतक में चढुूनी का पुतला फूंकने जा रहे हैं ।
हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि अगर हमारी लिखित शिकायत के तहत चढूनी को गिरफतार कर कार्यवाही जल्द नही की गई तो हमारा आन्दोलन और तेज हो जायेगा ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान