किसान यूनियन अध्यक्ष घर में नजरबंद

nishutosh saroha | Public Asia
Updated: 08 Nov 2021 , 20:57:36 PM
  • Share With



शामली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैराना आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। पुलिस ने किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. सवित मलिक को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया। इस दौरान सवित मलिक ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। सवित मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कैराना में पीएसी कैंप के उदघ््ााटन करने के लिए आए थे, किसान कहीं उनसे पिछले वादे न पूछने लगे, इसी को लेकर उन्हें पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया। उन्हांने कहा कि लोग वादे तो कर लेते हैं लेकिन पूरे नहीं कर पाते इसलिए आवाज उठाने वालों को नजरबंद कर दिया जाता है।

पिछले साढे चार साल में मुख्यमंत्री ने क्या किया, वह यह नहीं बताएंगे। अब जब चुनाव नजदीक आ गया है तो यह तमाम घोषणाएं करने के लिए जिलों में आ रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि योगी जी आप 14 दिन में गन्ना भुगतान का वादा किया था वह क्यों पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया। 




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान