कुंभलगढ़ में टाईगर रिज़र्व घोषित करने को लेकर होगी चर्चा

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 28 Jul 2021 , 17:38:13 PM
  • Share With



उदयपुर, राजस्थान में जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत ग्रीन पीपल सोसायटी एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इण्डिया के तत्वावधान में इंटरनेशनल टाइगर डे के अवसर पर 29 जुलाई को वेबीनार का आयोजन होगा।
ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि वेबीनार की मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद एवं एनटीसीए की सदस्य दीयाकुमारी होंगी जबकि विशिष्ट अतिथि कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ होंगे। बेवीनार में विभिन्न विशेषज्ञों-वैज्ञानिकों द्वारा कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य को टाईगर रिज़र्व घोषित करने की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इण्डिया के उदयपुर संभाग के प्रभारी अरूण सोनी ने बताया कि वेबीनार में सेवानिवृत आईएफएस आर.एन.मेहरोत्रा एवं सोम शेखर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ -इण्डिया के सेकेट्री जनरल एवं सीईओ रवि सिंह, आईएफएस डॉ. डी.एन.पाण्डे, वन्यजीव विशेषज्ञ राजपाल सिंह एवं टाइगर सेल के नोडल ऑफिसर व वैज्ञानिक कमर कुरैशी अपने सुझाव देंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान