कुट्ट का आटा खाने से 11कक्षा की छात्रा की हुई मौत

आशुतोष गौतम | पब्लिक एशिया
Updated: 21 Oct 2020 , 19:52:29 PM
  • Share With



करनाल, आशुतोष गौतम। असंध के वार्ड. 5 की एक 15 वर्षीय लडक़ी की कुट्ट का आटा  खाने से मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस ने लडक़ी के शव का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना बारे लडक़ी के परिजनों  सारव् ने बताया कि कोमल 15 वर्षीय ग्यारवि कक्षा मे पढ़ती थी और कोमल ने देवी के व्रत रखे हुए थे और वही कल करियाना दुकान से कुट्टू का आटा खरीद कर लाई थी, इसने वही आटा खाया, जिससे वह बीमार पड़ी और गामा डेरा के एक निजी अस्पताल मे कल बीती रात भर्ती करवाया।


आज डेढ़ बजे डॉक्टर ने बोला कि लडक़ी ज्यादा दिक्कत मे है, इसे कही और ले जाओ, कुछ देर मे निजी अस्पताल मे ही मौत हो गई। वह कोमल को नगर के सरकारी अस्पताल मे ले गए, वही से पोस्टमार्टम हुआ। डा. महेंद्र ने बताया कि कोमल के शव का पोस्टमार्टम किया गया है। जाँच अधिकारी कर्मवीर ने बताया कि परिजनों ने कुट्टू का आटा खाने से मौत का कारण बताया है। पुलिस ने रपट दर्ज कर ली है। परिजनों ने डीसी  से मांग की, जो लोग घटिया आटा बेच रहे, उन पर रोक लगवाई जाए।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान