कुलगाम मुठभेड़ में मृत युवक आतंकवादी समूह में नया भर्ती हुआ था : पुलिस

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 02 Jul 2021 , 17:42:12 PM
  • Share With



श्रीनगर , जम्मू -कश्मीर पुलिस ने कुलगाम मुठभेड़ में मारे गये युवक के आतंकवादी नहीं हेने संबंधी अफवाहों को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह युवक आतंकवादी समूह में नया भर्ती हुआ था।
पुलिस की यह टिप्पणी उस समय आयी है जब सोशल मीडिया पर मृत युवक के परिवार द्वारा उसके आतंकवादी नहीं होने का दावा किया जा रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि निहित स्वार्थों द्वारा अफवाहें फैलायी जा रही हैं कि कुलगाम के चिम्मर में मारा गया युवक आतंकवादी नहीं था जबकि वास्तविक तथ्य यही है कि मृत युवक की पहचान जाकिर बशीर के रूप में की गयी है और वह कुछ दिन पहले ही लश्करे-तैयबा आतंकवादी समूह में शामिल हो गया था।
उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए तथा इस तरह के कृत्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्करे-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये और सेना के दो जवान घायल हुए थे। मृत आतंकवादियों की पहचान वसीम अहमद बांगरू, शाहनवाज अहमद और जाकिर बशीर के रूप में की गयी थी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान