कूड़े का ढेर जलाया प्रशासन ने दर्ज कराया मुकदमा

प्रदीप पण्डित | विशेष संवाददाता
Updated: 07 Nov 2020 , 20:19:51 PM
  • Share With



बुलंदशहर। ककोड रोड स्थित डंपिंग ग्राउंड के कूड़े के ढेर में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी देखते ही देखते डंपिंग ग्राउंड में आज की ऊंची लपटें उठने लगी पानी का प्रशासन ने दमकल टीम को दी मौके पर दमकल टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया शुक्रवार को नगर पालिका कर्मियों ने जेसीबी की सहायता से डंपिंग ग्राउंड के कूड़े से उठे रहे दूल्हे को मिट्टी से दबाया वही नगर स्थित के खुर्जा रोड और हाईवे स्थित मोहल्ला काला पीर के निकट पालिका के कूड़े के ढेरों में आग लगा दी यदि पालिका कर्मियों ने समय रहते जेसीबी की सहायता से आग पर मिट्टी डा आदि डालकर काबू पा लिया मामले में सफाई निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने तीनों स्थानों पर आग लगने से वायु प्रदूषण फैलने पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए पालिका ईओ विनोद कुमार ने बताया को अध्यापकों द्वारा लगाई आग पर काबू लिया गया है पकड़े जाने पर वायु प्रदूषण फैलाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान