कृतज्ञ राष्ट्र ने डाॅ. अम्बेडकर को किया नमन

Swati Verma | Public Asia
Updated: 14 Apr 2022 , 20:38:25 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व में गुरुवार को कृतज्ञ राष्ट्र ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य समारोह संसद भवन परिसर में डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर आयोजित किया गया जहां श्री कोविंद के अलावा उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पुष्पांजलि दी।

डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. वीरेंद्र कुमार के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने भी माल्यार्पण किया। संसद भवन परिसर में डाॅ. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में आम जनता भी पहुंची। इनमें बुजुर्ग, युवा और बच्चे तथा महिलायें भारी संख्या में थी।

 माेदी ने डाॅ. अंबेडकर की जयंती पर तीन मूर्ति भवन में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान