केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी तक जारी रहेगा सत्याग्रह : प्रियंका

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 11 Oct 2021 , 19:18:45 PM
  • Share With



लखनऊ।लखीमपुर हिंसा मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को यहां गांधी प्रतिमा पर मौन धरना दिया।

उन्होने कहा कि लखीमपुर में काले कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों व पत्रकार की केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री की गाड़ियों से निर्ममता से हत्या कर दी गयी। ऐसे में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के रहते पीड़ित परिवारों को इंसाफ नहीं मिल सकता। इंसाफ मिलने तक यह सत्याग्रह की लड़ाई जारी रहेगी।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसानों के साथ घटी हृदय विदारक घटना से देश भर में आक्रोश है और सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है, ऐसा कभी नही हुआ जैसा भाजपा राज में हो रहा है। उम्भा, हाथरस, उन्नाव, गोरखपुर लखीमपुर में यदि कांग्रेस ने सड़क पर आकर पीड़ितों के लिये न्याय न मांगा होता तो योगी सरकार आरोपियों को बचाने में कामयाब हो जाती।

मौन व्रत धरने में पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभारी छत्तीसगढ़ पीएल पुनिया, पूर्व राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी, नेता विधानमण्डल दल आराधना मिश्रा मोना, नेता विधान परिषद दीपक सिंह व राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, रोहित चौधरी, बाजीराव खाड़े, प्रदीप नरवाल, तौकीर आलम, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई नेता मौजूद रहे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान