केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्रों के ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

Praveen sharma | PUBLIC ASIA
Updated: 25 Jul 2021 , 18:16:10 PM
  • Share With



हापुड़: केंद्रीय मंत्री डॉ जनरल वी के सिंह के अपने लोकसभा क्षेत्र के धौलाना सहीत तीन स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया।

आपको बता दे कि केन्द्रीय मंत्री डा. जनरल वी के सिंह घौलाना,पिलखुआ एवं सपनावत के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर बटन दबाकर ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। पूर्व में कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन कि कमी के चलते कई लोगों ने अपनों को खो दिया था। धौलाना विधानसभा के तीन स्वास्थ्य केंन्द्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये है। ताकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी ना होने पाये। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दाबा किया आने वाली तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में सभी तैयारियां कर ली गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने सपनावत स्वास्थ्य केंद्र पर रंग रोगन सही न पाये जाने पर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से नाराजगी जाहिर कि और निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र की रंगाई पुताई ठीक प्रकार से होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, धौलाना उप जिलाधिकारी विजयवर्धन तोमर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह आदि उपस्थित थे।  





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान