केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस

Swati Verma | Public Asia Bureau
Updated: 08 Oct 2020 , 21:55:30 PM
  • Share With




लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्र मंत्री राम विलास पासवान नहीं रहे। राम विलास पासवान जी की तबियत पिछले काफी दिनों से ख़राब चल रही थी। गुरुवार की शाम को दिल्ली के एक हॉस्पिटल मे उनका निधन हो गया। राम विलास पासवान के  बेटे चिराग पासवान और एलजेपी के अध्‍यक्ष ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की।वे 74 वर्ष के थे।

चिराग पासवान ने ट्वीट किया "पापा अब इस दुनिया मे नहीं है पर मुझे पता है की वो जहा भी है मेरे साथ  है"।

//twitter.com/iChiragPaswan/status/1314221533653467137?s=19

रामविलास पासवान के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुःख व्यक्त किया है. दोनों नेताओं ने ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने भी रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

https://twitter.com/narendramodi/status/1314229862148661248?s=19

लालू यादव ने दुःख प्रकट करते हुए कहा-

रामबिलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन अति मर्माहत हूँ। विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयाँ आँखों में तैर रही है।

रामबिलास भाई, आप जल्दी चले गए। इससे ज़्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूँ।ॐ शांति  https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1314227809452093442?s=19







रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान