केजरीवाल के आवास पर हमला:सिसोदिया

swati verma | public asia
Updated: 30 Mar 2022 , 15:39:17 PM
  • Share With



नयी दिल्ली, ।दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया जिससे सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा बैरियर क्षतिग्रस्त हो गये। सिसोदिया ने ट्वीट किया, “ दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिये हैं। गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिये हैं। ”

उप-मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर दावा कि  केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ करने वाले लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हैं।उन्होंने ट्वीट किया, “ बीजेपी के गुंडे मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे। बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाजे तक लेकर आई। ”उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता श्री केजरीवाल के आवास पर 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिये गए उनके बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मंगलवार को ट्विटर पर यह प्रदर्शन करने की जानकारी दी थी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान