केरल महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 15 Dec 2020 , 14:50:08 PM
  • Share With



नयी दिल्ली: पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 30 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आई है, जिनमें केरल, महाराष्ट्र तथा दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले घटे हैं।

इस दौरान केरल में जहां 1798 मामले कम हुए हैं, वहां महाराष्ट्र में 1721 तथा दिल्ली में 1538 मामले घटे हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ो के अनुसार संक्रमितों की संख्या 99,06 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं 94.22 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 3.39 लाख रह गये हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,709 हो गयी है।

विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य.....................सक्रिय..........स्वस्थ.........मौत

अंडमान-निकोबार---92--------4681-------61

आंध्र प्रदेश---------- 4728----- 864049----7059

अरुणाचल प्रदेश---- 238-------16243------55

असम---------------- 3501------210299----1003

बिहार---------------- 5088------236247----1325

चंडीगढ़-------------- 714 52----17698------302

छत्तीसगढ़----------- 18931------236588---3116

दादरा-नगर हवेली

दमन- दीव----------- 19---------- 3338------- 2

दिल्ली---------------- 15247------ 583509---10074

गोवा----------------- 1030--------- 47737----707

गुजरात-------------- 13018--------211603--- 4182

हरियाणा------------ 9108--------- 241544----2733

हिमाचल प्रदेश------ 6948--------- 41990----- 823

जम्मू- कश्मीर------ 4558--------- 109894---- 1802

झारखंड------------ 1581----------109141-----1000

कर्नाटक------------ 16084-------- 874202-----11954

केरल---------------- 57790-------- 611600---- 2647

लद्दाख-------------- 614-------- ----8429--------123

मध्य प्रदेश--------- 12803--------- 208421------ 3412

महाराष्ट्र------------ 73481--------- 1761615------48269

मणिपुर------------- 2146---------- 24739-------- 324

मेघालय------------- 753------------12058-------- 130

मिजोरम------------ 173------------ 3869---------- 7

नागालैंड------------ 593------------ 11066-------- 69

ओडिशा------------ 2820----------- 319458-------1811

पुड्डुचेरी----------- 307-------------36586-------- 620

पंजाब-------------- 6881------------148680--------5098

राजस्थान----------- 16200---------- 273784------- 2555

सिक्किम------------ 303------------- 4919--------- 118

तमिलनाडु---------- 10039-----------778081-------11909

तेलंगाना------------ 7272------------ 269828-------1499

त्रिपुरा--------------- 314------------- 32367--------- 376

उत्तराखंड---------- 6144------------75501-------- 1361

उत्तर प्रदेश---- ---18918------------539727------ 8083

पश्चिम बंगाल------- 21384---------- 493145------ 9100

कुल-----------------339820---------- 9422636-----143709





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान