केरल में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने पर केंद्रीय दल रवाना

Sunil Awana | Public asia
Updated: 15 Jul 2022 , 18:10:44 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।केंद्र सरकार ने केरल में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने पर राज्य सरकार की मदद के लिए विशेषज्ञों का एक केंद्रीय दल रवाना किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को देर शाम यहां बताया कि केरल के कोल्लम जिले में मंकीपॉक्स के पुष्ट मामले के मद्देनजर सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने में मदद के लिए एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञों का एक दल भेजा गया है।

मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय दल में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), डॉ. आरएमएल अस्पताल, नई दिल्ली के विशेषज्ञ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के साथ-साथ क्षेत्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यालय, केरल के विशेषज्ञ शामिल हैं। यह दल राज्य के स्वास्थ्य विभागों के साथ मिलकर काम करेगा और जमीनी स्थिति का जायजा लेगा और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सिफारिश करेगा। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रही है और प्रकोप की ऐसी किसी भी आशंका के मामले में राज्यों के साथ समन्वय करके सक्रिय कदम उठा रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान