कैप्‍टन अमरिंदर का नवजोत सिद्धू से मिलने से इन्‍कार

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 17 Jul 2021 , 20:27:57 PM
  • Share With



चंडीगढ़। Punjab Congress Crisis : पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद को लेकर मचे  घमासान के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद की गहराई का अंदाजा हो गया। हुआ यूं कि कैप्‍टन से बातचीत के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने सीएम से नवजोत सिद्धू से मिलने का आग्रह किया, लेकिन उन्‍होंने इससे साफ इन्‍कार कर दिया। दरअसल सिद्धू द्वारा सार्वजनिक रूप से की गई बयानबाजी से कैप्‍टन अमरिंदर बेहद आहत हैं। कैप्‍टन ने रावत से कहा कि सिद्धू अपने अपमानजनक बयानबाजी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, उसके बाद ही वह उनसे मिलेंगे।जानकारी के अनुसार, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने हरीश रावत से साफ तौर पर कहा  कि वह नवजोत सिद्धू से उस समय तक नहीं मिलेंगे जब तक वह मेरे खिलाफ बोले गए अपमानजनक शब्दों के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते। दूसरी ओर, आज नवजोत सिद्धू सुनील जाखड़, लाल सिंह व अन्य मंत्रियों से मिलकर अपनी प्रधानगी को लेकर उनसे सहयोग मांग रहे थे। रावत ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप भी सिद्धू से मिलकर बात को खत्म कर दें लेकिन सीएम माफी पर अड़ गए। यही नहीं, कैप्टन ने रावत से यह भी कहा कि इस सारे मामले को हाई कमान ने सही ढंग से नहीं निपटाया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान