कैराना से पलायन के बाद वापस लौटे परिवारो से मिले योगी दिया सुरक्षा का भरोसा,परिवार के साथ खाया खाना

nishutosh saroha | Public Asia
Updated: 08 Nov 2021 , 20:46:29 PM
  • Share With



कैराना। कैराना के पब्लिक इंटर कालेज में बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकप्टर लेंड होने के बाद दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर उनकी गाडियो का काफिला कटहेरा धर्मशाला के पास पलायन के बाद बीजेपी सरकार में सुरक्षा का भरोसा मिलने के बाद वापस कैराना लौटे मूला पंसारी के पौत्र विजय मित्तल के आवास पर पहुचा। मुख्यमंत्री सीधे पहली मंजिल पर बने आवास पर पहुचे जिनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, केबिनेट मंत्री सुरेश राणा, मोहित बेनिवाल, डीजीपी मुकुल गोयल व मनीष चौहान भी पिडित व्यापारी के आवास पर पहुचे।

यहा पर सीएम ने पलायन करने के बाद वापस लौटे विजय मित्तल के परिवार के अलावा 16 अगस्त 2014 को रंगदारी के कारण हत्यारो की गोलियो का शिकार हुए व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष विनोद सिंघल के भाई वरूण सिंघल, पत्नी व बेटे आदि तथा 24 अगस्त 2014 को रंगदारी नही देने पर मुकीम गिरोह का शिकार हुए आयरन व्यापारी ममेरे भाईयो शिवकुमार उर्फ शंकर की पत्नी रेखा, भाई विनीत तथा राजेन्द्र उर्फ राजू की पत्नी व बेेटे हर्षित के पास बैठकर उनका हालचाल पूछा। करीब 40 मिनट तक सीएम पिडित व्यापारियो के परिवारो के साथ रहे। इस दौरान सीएम ने नाश्ते में केवल बदाम की गीरी ही ली। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीडित परिवार के साथ मुंग की हरी दाल, लोकी की सब्जी, खीर व रोटी भी खायी। 40 मिनट के बाद दोपहर एक बजे सीएम ने आवास से बाहर आकर प्रेस को संबोधित किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपुल जैन, शगुन मित्तल व अभिषेक गोयल भी मौजूद रहे।

इनसेट
पीडित परिवार के बच्चो को फ्रुट की टोकरिया भेट की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलायन के बाद वापस लौटे विजय मित्तल के बच्चो के अलावा राजेन्द्र उर्फ राजू के बेटे हर्षित, मृतक व्यापारी विनोद सिंघल के बेटे आदि को फ्रुट की टोकरिया भेट की तथा बच्चो को अपनी गोद में बैठा कर प्यार से दुलारा। 

इनसेट
पीडित परिवारो को दिया सुरक्षा व मुआवजे का आश्वासन
कैराना में सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले पलायन करके वापस लौटे व्यापारी विजय मित्तल के आवास पर पहुचे। यहा पर अन्य पीडित परिवार के लोग भी मुख्यमंत्री से मिले। मुख्यमंत्री के जाने के बाद व्यापारी विजय मित्तल ने बताया कि सीएम ने उनके अलावा सभी पीडित व्यापारियो से उनके साथ हुई घटना के बारे में जानकारी ली। बाद में सीएम साहब ने उन्हे सुरक्षा का पुरा भरोसा दिलाया तथा कहा कि पलायन के कारण जिनका नुकसान हुआ है उन्हे आर्थिक सहायता दिलायी जायेगी। वही वरूण सिंघल ने बताया कि कैराना में सबसे पहले 16 अगस्त 2014 को दिनदहाडे दुकान पर बैठे उनके भाई विनोद सिंघल की हत्या की गई थी। इसके 8 दिन बाद 24 अगस्त को आयरन स्टोर के मालिक राजेन्द्र उर्फ राजू व उनके ममेरे भाई शिवकुमार उर्फ शंकर की भी हत्या कर दी गई थी। योगी आदित्यनाथ ने सभी को सुरक्षा का आश्वासन दिया तथा कहा कि बंदमाशो ने जिन व्यापारियो की हत्या की थी उनके बच्चो को सरकारी नौकरी दी जायेगी तथा परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जायेगी। 




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान