कोरोना ओडिशा में बंद नहीं होंगे सरकारी स्कूल

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 30 Mar 2021 , 13:38:23 PM
  • Share With



भुवनेश्वर, 29 मार्च  ओडिशा के स्कूल शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने राज्य के कुछ शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य में स्कूलों को बंद करने की संभावना से सोमवार को साफ इन्कार किया।

श्री दास ने कहा कि नौवीं एवं ग्यारहवीं के छात्रों की उपस्थिति के साथ कक्षायें जारी रहेंगी और इन्हें बंद नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण करीब एक साल तक बंद रहने के बाद नौवीं एवं 11वीं की कक्षायें पिछले माह फिर शुरू की गयीं थी। मंत्री ने कहा कि छात्र अगले 30 मार्च से अपने प्रैक्टिस टेस्ट में शामिल होंगे।

श्री दास ने कहा कि किसी भी सरकारी स्कूल में कोई भी छात्र कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है, इसलिए स्कूलों को बंद रखने के बारे में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि केवल कुछ निजी संस्थानों के छात्र, जो उन राज्यों से आए हैं, जहां संक्रमण अधिक है, कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान