कोरोना काल में भी राज्य का विकास नहीं रूका:पवार

पब्लिक एशिया ब्यूरो | पब्लिक एशिया
Updated: 08 Feb 2022 , 19:50:17 PM
  • Share With



बीड़ | महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोना महामारी संकट के दौरान राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा कि राज्य का विकास अभियान न रुके।

श्री पवार मुंबई से ऑन लाइन पर बीड़ जिला के 100.60 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि धन की कमी के बावजूद स्वास्थ्य, अस्पताल और विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए आने वाला पैसा जनता का है और जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इस पर पूरा ध्यान दें ताकि इसके माध्यम से किया गया कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे महामारी के बीच बीड़ जिला के विकास के लिए धन उपलब्ध कराया गया।

जिला अभिभावक मंत्री धनंजय मुंडे की जिद के अनुसार जिला वार्षिक योजना, अन्य विकास योजनाओं, विधायक निधि आदि में कोई कमी नहीं की गयी है। बीड़ जिले के विकास को ध्यान में रखते हुए डीपीडीसी से हाल ही में 360 करोड़ रुपये मंजूर किए गए । उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए गन्ना कटर निगम उद्देश्य एवं विकास के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।

कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी ऑनलाइन के माध्यम से भाग लिया। श्री मुंडे बीड़ के स्थानीय प्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बीड़ में उपस्थित थे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान