कोरोना काल मे दुबकने वालों को घरो मे कैद कर दे जनता : योगी

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 06 Nov 2021 , 19:04:16 PM
  • Share With



इटावा, ।समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में सरकार जनता की सेवा मे जुटी हुई थी तब दूसरे दलो के लोग होम-आइसोलेशन में थे ऐसे दलो को सत्ता के बजाय घरो ही बैठाने की जरूरत है ।सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो लोग आपके दुख के समय घरों में दुबके थे, उन्हें आप चुनाव के समय घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दीजिएगा । करीब पौने तीन अरब की विभिन्न परियोजनो के लोकार्पण और उदघाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार शिलान्यास भी करती है और उद्घाटन/लोकार्पण भी करती है । अगर नेता जनता से धोखा कर लें, तो जनता उसे लोकार्पण करने लायक नहीं रहने देती ।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में जब पूरी भाजपा व उसके कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर रहे थे, तब पूरा विपक्ष होम-आइसोलेशन में था. विपक्ष के जो लोग, जो आपके दुख में साथ नहीं हो सकते, वो कभी आपके नहीं हो सकते ।उन्होंने कहा कि जिस अयोध्या में पहले लोग जाने से डरते थे, आज अयोध्या में दीपोत्सव दुनिया की सबसे अच्छी दीपावली हुई है । सीएम ने कहा कि अपने देखा होगा अयोध्या में लोग जाने से डरते थे, राम भक्तों पर गोलियां चलाई जाती थी । आज उस अयोध्या में दीपोत्सव में लाखों-लाख दीपक चमक रहे हैं ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब पूरी भाजपा व उसके कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर रहे थे, तब पूरा विपक्ष होम आइसोलेशन में था,विपक्ष के जो लोग, जो आपके दुख में साथ नहीं हो सकते, वो कभी आपके नहीं हो सकते । उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो लोग आपके दुख के समय घरों में दुबके थे, उन्हें आप चुनाव के समय घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दीजिएगा । सीएम ने ये भी कहा कि इटावा की जनता ने कोरोना का टीका लगाकर अपना फैसला दे दिया है, लेकिन इसी इटावा के कुछ लोग कोरोना टीके का विरोध करते हैं ।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत में 563 रियासतों को जोडऩे वाले सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से की गई। देश तोडऩे वाले और हिन्दुओं का कत्लेआम करवाने वाले जिन्ना की तुलना महानायक सरदार पटेल जैसे महापुरुष से करने वाले जिन्नावादियों के मंसूबों को समझना होगा। अब चुनाव जिताकर अच्छे लोग भेजेंगे तो अच्छा कार्य भी होगा। जेल में माफियाओं से मिल रहे हैं विपक्ष के लोग। राजनीति में अपराधीकरण को रोकना पड़ेगा। अगर कोई भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा तो प्रदेश सरकार का बुलडोजर हमेशा उसके लिए तैयार है। अब सिर्फ अपराध और अपराधियों पर ही नहीं, उन्हें संरक्षण देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। यहां नकारात्मक व्यक्ति तो सिर्फ राजनीति का अपराधीकरण करता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इटावा के 12,500 से अधिक परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया गया है। इस योजना के तहत जनपद के शहरी क्षेत्र में लगभग पांच हजार परिवारों को एक-एक आवास दिया गया है। हमने प्रदेश के लगभग 700 मंदिरों का पुनरुद्धार किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में यह संरक्षणदाता बाधक बनना चाहते हैं। प्रदेश के युवाओं के सामने संकट खड़ा करना चाहते हैं। किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं को हड़पना चाहते हैं। गरीबों को सरकारी योजनाओं से वंचित करना चाहते हैं। जब व्यक्ति सकारात्मक दिशा में सोचता है तो विकास होता है। यह सिर्फ हमारी सरकार में होता है कि शिलान्यास हम करते हैं और उद्घाटन भी हम ही करते हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान