कोरोना के एक दिन में 62 हजार से अधिक नए मामले

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 27 Mar 2021 , 14:55:48 PM
  • Share With



नयी दिल्ली 27 मार्च देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी से फैल रहे है। पिछले 24 घंटे के दौरान 62 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और इस वायरस के संक्रमण से 291 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 62,258 नये मामले दर्ज किये गये जो इस वर्ष में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले शुक्रवार को 58,886 नये मामले दर्ज किये गये। गुरुवार को 53,476, बुधवार को 47,262 , मंगलवार को यह संख्या 40,715, सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और गत शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 291 तक पहुंच गयी जो गत दिवस 257 थी। इस महामारी के संक्रमण से 30,386 लोग ठीक हुए हैं। इस बीच देश में अब तक 5,81,09,773 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 62,258 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 08 हजार 910 हो गयी है। इस दाैरान 30,386 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,95,023 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,52,647 हो गये हैं। इसी अवधि में 291 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,61,240 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.85 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 3.80 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.35 फीसदी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19,771 की रफ्तार से बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,83,772 हो गयी है। राज्य में 17,019 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 23,00,036 पहुंच गयी है जबकि 112 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,907 हो गया है।केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 106 घटकर 24584 रह गये तथा 1917 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 84 हजार 585 हो गया है जबकि 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4553 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 554 बढ़कर 6051 हो गये हैं। यहां अब तक 10,987 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 637228 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में 1989 और सक्रिय मामले बढ़कर 15,307 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,15,423 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 22 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4,048 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 1,346 और बढ़कर 19,572 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,484 हो गया है तथा अब तक 9,48,988 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
पंजाब में सक्रिय मामले 1247 से बढ़कर 22,652 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1,96,831 हो गई है जबकि 6,576 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,318 हो गयी है तथा अभी तक 12,650 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,51,222 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
मध्य प्रदेश में 1034 सक्रिय मामले बढ़कर 12,038 हो गये हैं तथा अब तक 2,68,290 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,937 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 762 और बढ़कर 10,134 हो गये हैं तथा अभी तक 4,479 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 2,81,707 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,318 हो गयी है तथा अभी तक 12,650 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,51,222 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
हरियाणा में इस अवधि में 566 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 7,795 हो गई है। वहीं इस बीमारी से 3125 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 2,74,024 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 4,231 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,320 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,68,476 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 4,241 हो गये हैं और 1,685 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,99,878 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 4145 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8,85,515 पहुंच गये हैं जबकि 7,203 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 775 और बढ़कर 5,824 हो गये हैं। वहीं इस महामारी से 8,779 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5,96,698 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
बिहार जहां कोरोना महामारी दम तोड़ रहा था वहां भी फिर से ऐसे नये मामले के सामने आने से दहशत व्याप्त है। राज्य में 76 नये कोरोना सक्रिय मामले आने से ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 1001 पहुंच गयी है। राज्य में कोरोना से 1,569 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,61,839 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2811, जम्मू-कश्मीर में 1984, ओडिशा में 1919, उत्तराखंड में 1708, असम में 1104, झारखंड में 1103, हिमाचल प्रदेश में 1030, गोवा में 823, पुड्डुचेरी में 679, त्रिपुरा में 392, मणिपुर में 374, चंडीगढ़ में 372, मेघालय में 150, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 92, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 11, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान