कोरोना के 50 हजार से अधिक नये मामले 251 लोगों की मौत

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 25 Mar 2021 , 11:32:50 AM
  • Share With



नयी दिल्ली 25 मार्च देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान फिर से रिकॉर्ड 53 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 251 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 53,476 नये मामले दर्ज किये गये जो अब तक का सर्वाधिक मामला है। इससे पहले बुधवार को 47,262 नये मामले जबकि मंगलवार को यह संख्या 40,715 सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 251 दर्ज की गई है। बुधवार को यह संख्या 275 पहुंच गयी थी मंगलवार को यह संख्या 199, सोमवार को 212, रविवार को 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी।

इस बीच देश में अब तक 5,31,45,709 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस दौरान 23,03,305 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,476 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 17 लाख 87 हजार 534 हो गयी है। इस दाैरान 26,490 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,31,650 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 26,735 से बढ़ने से 3,95,192 हो गये हैं। इसी अवधि में 251 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,692 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 95.28 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 3.35 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.36 फीसदी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 16,662 की रफ्तार से बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,48,604 हो गयी है। राज्य में 15,098 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,62,593 पहुंच गयी है जबकि 95 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,684 हो गया है।केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 386 और बढ़कर 24578 पहुंच गये तथा 2,060 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 80 हजार 803 हो गया है जबकि 10 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4527 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 1,119 और बढ़कर 16,905 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,461 हो गया है तथा अब तक 94,6589 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
पंजाब में सक्रिय मामले 775 से बढ़कर बीस हजार के पार 20,522 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1,93,280 हो गई है जबकि 6,474 मरीजों की जान जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ में 1443 और सक्रिय मामले बढ़कर 11,934 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,13,749 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 29 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4,011 हो गयी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 505 और बढ़कर 8,823 हो गये हैं तथा अभी तक 4,466 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 2,78,880 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
मध्य प्रदेश में 755 सक्रिय मामले बढ़कर 10,047 हो गये हैं तथा अब तक 2,66,323 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3919 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,746 हो गयी है तथा अभी तक 12630 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,49,064 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
हरियाणा में इस दौरान सक्रिय मामलों में तेजी देखी गई है। यहां 596 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 6,745 हो गई है। वही इस बीमारी से 3110 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 2,72,714 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 479 से बढ़कर 4,890 हो गये हैं। यहां अब तक 10,973 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 6,35,364 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 3,782 हो गये हैं और 10,312 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,67,771 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 3,684 हो गये हैं और 1,680 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,99,427 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 330 बढ़कर 2,946 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना के 251 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8,84,978 पहुंच गये हैं जबकि 7,197 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 544 और बढ़कर 4,388 हो गये हैं। वहीं इस महामारी से 8,769 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5,96,286 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
बिहार जहां कोरोना महामारी दम तोड़ रहा था में फिर से ऐसे नये मामले के सामने आने से दहशत व्याप्त है। राज्य में 103 नये कोरोना सक्रिय मामले आने से ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 727 हो गयी है। राज्य में कोरोना से 1,565 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,61,648 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2808, जम्मू-कश्मीर में 1983, ओडिशा में 1919, उत्तराखंड में 1706, असम में 1103, झारखंड में 1100, हिमाचल प्रदेश में 1027, गोवा में 821, पुड्डुचेरी में 679, त्रिपुरा में 392, मणिपुर में 374, चंडीगढ़ में 365, मेघालय में 149, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 11, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान