कोरोना पीड़ित गांव भी अब भगवान भरोसे : राहुल

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 09 May 2021 , 21:07:41 PM
  • Share With



नयी दिल्ली  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के गांवों में फैलने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों में महामारी से निपटने के इंतज़ाम शहरों से बहुत बदतर है इसलिए अब शहरों की तरह गांव भी भगवान भरोसे हैं।

 गांधी ने ट्वीट किया,“शहरों के बाद, अब गाँव भी परमात्मा पर निर्भर। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर अब गांव में बरपा रही है कहर।”

एक अन्य ट्वीट उन्होंने सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नए संसद भवन और नए प्रधानमंत्री आवास के निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च करने को लेकर सवाल उठाए और कहा कि इस समय देश की प्राथमिकता ऑक्सीजन के बिना दम तोड़ रहे लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर उन्हें राहत देना है।

 गांधी ने ट्वीट किया,“देश को प्रधानमंत्री आवास नहीं, सांस चाहिए।”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान