कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी, रिकवरी दर बढ़कर 97.87 फीसदी

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 03 Oct 2021 , 12:55:54 PM
  • Share With



नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये मामलों की संख्या में कमी दर्ज की गयी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि से रिकवरी दर बढ़कर 97.87 हो गयी है। 

इस बीच देश में शनिवार को 73 लाख 76 हजार 846 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 90 करोड़ 51 लाख 75 हजार 348 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,842 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 73 हजार 803 हो गया है। इसी दौरान 25,930 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 94 हजार 529 हो गयी है। सक्रिय मामले 3,332 घटकर दो लाख 70 हजार 557 रह गये हैं। वहीं 244 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,817 हो गया है।

देश में रिकवरी दर 97.87 प्रतिशत पर है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.80 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 1341 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 141740 रह गयी है। वहीं 14437 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4540866 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 121 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25303 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 415 घटकर 39537 रह गये हैं जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139166 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 3062 घटकर 6377954 रह गयी है।तमिलनाडु में सक्रिय मामले 53 घटकर 17046 रह गये हैं तथा 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35627 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2614291 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 208 घटकर 16153 हो गये है और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 81262 हो गयी है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 317 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 113 घटने से इनकी कुल संख्या 12385 हो गयी है। राज्य में चार और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37811 हो गया है। राज्य में अब तक 2927029 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में 568 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 10574 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2027229 हो गयी है, जबकि इस महामारी से नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14195 हो गया है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 7580 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से नौ और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18815 हो गयी है तथा अब तक 1544144 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 4541 रह गये हैं जबकि यहां एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3920 हो गया है। वहीं 657923 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 26 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 383 रह गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 1413462 हो गयी है। वहीं एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 25088 हो गयी।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 265 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 991556 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13566 पर स्थिर है। पंजाब में सक्रिय मामले एक बढ़कर 280 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 584898 हो गयी है। वहीं दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 16520 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 13 बढ़कर 171 पर पहुंच गयी है तथा अब तक 815726 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10082 पर बनी हुई है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 44 हो गये हैं तथा अब तक 716260 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां मृतकों की संख्या 9661 पर बरकरार है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान